18 अप्रैल – अक्षय तृतीया – जानिए पूजन का शुभ समय, मुहूर्त आदि के बारें में





प्रत्येक वर्ष यह पर्व, बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में, सम्पूर्ण भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार प्रमुखता से हिन्दू, और जैन धर्म के लोग मनाते हैं. इस वर्ष 18 अप्रैल 2018 को अक्षय तृतीया आ रही है.



सर्व सिद्ध मुहूर्त के रुप में भी अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व है. माना जाता है इस दिन बिना पंचांग या शुभ मुहूर्त देखे आप हर प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, वस्त्र आभूषण आदि की खरीदारी, जमीन या वाहन खरीदना आदि को कर सकते हैं. पुरा-णों में इस दिन पितरों का तर्पण, पिंडदान या अन्य किसी भी तरह का दान अक्षय फल प्रदान करता है. इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.



इतना ही नहीं इस दिन किए जाने वाला जप, तप, हवन, दान और पुण्य कार्य भी अक्षय हो जाते हैं.



अगर यह तिथि रोहिणी नक्षत्र के दिन आए, तो इस दिन किए जाने वाले दान-पुण्य के कार्यों का फल, और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है.



पूजन का समय



अक्षय तृतीया पूजन का शुभ मुहूर्त प्रात: 05:56 से दोपहर 12:20 तक है, मुहूर्त की कुल अवधि 6 घंटा 23 मिनट है.



इस दिन किए गए कार्यों में शुभता प्राप्त होती है, भविष्य में उसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.



यह दिन सभी के जीवन में अच्छे भाग्य और सफलता को लाता है, इसलिए लोग जमीन जायदाद संबंधी कार्य, शेयर मार्केट में निवेश रियल एस्टेट के सौदे या कोई नया बिजनेस शुरू करने जैसे काम इसी दिन करने की चाह रखते हैं.