चैत्र नवरात्रि - जानिए किस मुहूर्त में करें कलश स्थापना





इस वीडियो में हम आपको चैत्र मास में आने वाले वासन्तिक नवरात्रि के तिथि मुहूर्त आदि के बारे में बताएँगे.



वर्ष की शुरुआत में आने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि, या वासन्तिक नवरात्रि कहा जाता है. इनमें नौ दिनों तक माता के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना होती है. वर्ष 2018 में चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से शुरू हो रही है. हिंदू पञ्चांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि से ही नए वर्ष की शुरुआत हो जाती है. महाराष्ट्र में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत गुड़ी पाडवा से, और आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक में, उगादी से होती है. चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रियों के साथ ही, हिंदु नवसम्वत्सर शुरू हो जाता है. जो की हिन्दु कैलेण्डर का पहला दिवस होता है. अतः माँ शक्ति के भक्त, प्रथम दिन से अगले नौ दिनों तक, माँ शक्ति की पूजा कर वर्ष का शुभारम्भ करते हैं. भगवान राम का जन्मदिवस चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिन पड़ता है.



वर्ष 2018 में चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से प्रारम्भ हो कर 25 मार्च तक रहेगी. प्रथम दिन घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06:31 से 07:46 तक रहेगा. प्रतिपदा तिथि  17 मार्च को सांय 6 बजकर 41 मिनट पर शुरु हो जाएगी. 25 को अंतिम नवरात्रि होगी, साथ ही इस दिन प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव, यानी रामनवमी भी मनाई जायेगी. नवरात्रि व्रत के पारण की तिथि 26 मार्च को दशमी के दिन है.



इस वीडियो को Like अवश्य करें, और हमसे जुड़े रहने के लिए नीचे दिए हुए सब्स्क्राइब बटन को दबाकर हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें जिस से नई विडियो की सूचना आप तक तुरंत पहुचें.