कुम्भ राशि जून 2018 राशिफल — Kumbh rashi June 2018 Rashifal — Aquarius h...
प्रस्तुत है कुम्भ राशि का जून 2018 का भविष्यफल.
यह महीना कुंभ राशि के उन छात्रों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है, जो कलात्मक विषय की पढ़ाई कर रहे हैं.
इस अवधि में वे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और प्रशंसा पाएंगे.
वहीं दूसरी ओर इस माह आपकी आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी, एवं आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपके खर्चों में अत्यधिक वृद्धि भी होगी.
कुंभ राशि के वे लोग जो विदेशों में काम कर रहे हैं, उन्हें कार्य स्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें विशेष सलाह है कि धैर्य से काम लें. क्योंकि इस अवधि में जो भी विवाद व मतभेद सामने आएंगे वे जल्द ही हल हो जाएंगे.
ग्रहों की चाल कहती है कि, जो लोग इस माह विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अभी अपने इस विचार को त्याग देना चाहिए. क्योंकि यह महीना विदेश यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है.
आपको कई अच्छे अवसर मिलेंगे लेकिन अच्छा अवसर सही समय पर ही आएगा.
पारिवारिक जीवन में तनाव और विवाद की संभावना है. घर में जीवनसाथी और परिजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सभी मतभेदों को धैर्य और परिपक्वता के साथ निपटाएं.
मकर राशि जून 2018 राशिफल — Makar rashi June 2018 Rashifal — Capricorn ho...
जून महीने में मकर राशी के लोगों को कई मामलों में विशेष रूप से सावधान रहने के जरूरत हैं बिल्कुल भी लापरवाही न दिखाएं.
इस वीडियो में हम मकर राशि का जून 2018 का भविष्यफल बतायेंगें.
इस वीडियो को Like अवश्य करें, और हमसे जुड़े रहने के लिए नीचे दिए हुए सब्स्क्राइब बटन को दबाकर हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें जिस से नई विडियो की सूचना आप तक तुरंत पहुचें.
यह राशिफल 'चन्द्र राशि' पर आधारित है. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.
मकर जून 2018 व्यवसाय राशिफल, Makar rashi June 2018 Business Rashifal, Capricorn June 2018 business horoscope in Hindi. मकर राशि जून 2018 वित्त और निवेश राशिफल, Makar rashi June Finance and investment 2018 Rashifal, Capricorn June 2018 finance and investment horoscope in Hindi. मकर राशि 2018 प्रेम राशिफल, Makar rashi June 2018 Love Rashifal, Capricorn June 2018 love horoscope
18 अप्रैल – अक्षय तृतीया – जानिए पूजन का शुभ समय, मुहूर्त आदि के बारें में
प्रत्येक वर्ष यह पर्व, बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में, सम्पूर्ण भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार प्रमुखता से हिन्दू, और जैन धर्म के लोग मनाते हैं. इस वर्ष 18 अप्रैल 2018 को अक्षय तृतीया आ रही है.
सर्व सिद्ध मुहूर्त के रुप में भी अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व है. माना जाता है इस दिन बिना पंचांग या शुभ मुहूर्त देखे आप हर प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, वस्त्र आभूषण आदि की खरीदारी, जमीन या वाहन खरीदना आदि को कर सकते हैं. पुरा-णों में इस दिन पितरों का तर्पण, पिंडदान या अन्य किसी भी तरह का दान अक्षय फल प्रदान करता है. इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
इतना ही नहीं इस दिन किए जाने वाला जप, तप, हवन, दान और पुण्य कार्य भी अक्षय हो जाते हैं.
अगर यह तिथि रोहिणी नक्षत्र के दिन आए, तो इस दिन किए जाने वाले दान-पुण्य के कार्यों का फल, और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है.
पूजन का समय
अक्षय तृतीया पूजन का शुभ मुहूर्त प्रात: 05:56 से दोपहर 12:20 तक है, मुहूर्त की कुल अवधि 6 घंटा 23 मिनट है.
इस दिन किए गए कार्यों में शुभता प्राप्त होती है, भविष्य में उसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.
यह दिन सभी के जीवन में अच्छे भाग्य और सफलता को लाता है, इसलिए लोग जमीन जायदाद संबंधी कार्य, शेयर मार्केट में निवेश रियल एस्टेट के सौदे या कोई नया बिजनेस शुरू करने जैसे काम इसी दिन करने की चाह रखते हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)