मकर राशि वाले प्रायः सुन्दर स्वरुप के व धैर्यवान व्यक्ति हैं। आप गंभीर प्रवृति के व्यक्ति होते हैं। निजी व व्यवसायिक दोनो ही क्षेत्रों में विकास व प्रगति के लिए आपको निश्चित रुप से स्वतंत्रता चाहिए होती है। आप सदा ही व्यस्त रहते हैं, खाली बैठना आपको नहीं आता। आप किसी के भी मामले में टांग अड़ाने की पहल नहीं करते हैं जब तक कि आपको किसी काम के लिए कहा ना जाएं। आप दिखावा कम करते हैं और अपने कर्मो पर अधिक बल देते हैं। आपको अनुशासन प्रिय है, दिखावा करने की बजाय कार्य को करने में विश्वास रखते हैं।
शनि का प्रभाव होने के कारण या तो आप सुविख्यात या कुख्यात होते हैं, मतलब जिस भी क्षेत्र में होते हैं चर्चा का विषय होते हैं। अति-आत्मविश्वास के कारण आपके विरोधी बढ़ते हैं, आपको लगता है कि आपको सब पता है और दूसरे आपसे कम समझदार है। वाणी के चयन में गड़बड़ी से अक्सर आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ती है। चिंता करना आपकी हॉबी है, कोई ना कोई चिंता लिए बैठे रहते हैं।
शनि का प्रभाव होने के कारण या तो आप सुविख्यात या कुख्यात होते हैं, मतलब जिस भी क्षेत्र में होते हैं चर्चा का विषय होते हैं। अति-आत्मविश्वास के कारण आपके विरोधी बढ़ते हैं, आपको लगता है कि आपको सब पता है और दूसरे आपसे कम समझदार है। वाणी के चयन में गड़बड़ी से अक्सर आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ती है। चिंता करना आपकी हॉबी है, कोई ना कोई चिंता लिए बैठे रहते हैं।